पतरघट: सुभाष राम
पतरघट प्रखण्ड के जमहरा भद्दी में घर में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख बन गया
सहरसा जिला के
प्रखण्ड पतरघट के पंचायत जम्हरा वार्ड नंबर 20 निवासी किरण देवी पति विनोद शर्मा सीता देवी पति सुधीर शर्मा ,किरण देवी पति रत्न पासवान सरिता देवी पति रंजीत पासवान का घर आग लगने से जल गया। ग्रामीणों का कहना है की खाना बनाने की क्रम में चूल्हा के चिंगारी से आग लग गया । जिससे घर में रखा नगद 50000 हजार रुपया की नुकसान हुआ और घरेलू सामग्री भी क्षति हुआ है। जिसमें ,पलंग, ट्रंक और साथ में अन्य समान की क्षति हुआ। आग लगने से समनो की क्षति के बाद परिजनों का रो रो कर बिलाप कर रहे थे । पड़ोसियों को सूचना मिलने पर तमाम लोगों उनके घर को जलने से बचाने की प्रयास किया परन्तु सहरसा से अग्निशामक यंत्र भी स्थल पर पहुंचे तब आग पर काबू पाया गया। तत्वपश्चात ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सूचना दिए उसी क्रम में अंचल अधिकारी डॉ० सुनील कुमार, ओपी प्रभारी अजित कुमार ने अपने पुलिस सदबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिला सअनि विजय कुमार राम,तमाम प्रशाशन के साथ घटना स्थल का जांच किए कहे आप लोगों शांति बनाए रखे आपदा विभाग से जो होगा वह आप लोगों को मिलेगा।
मौके पर उपस्थित मुखिया अभिनन्दन यादव, चौकीदार चंदेश्वरी पासवान,पूर्व वार्ड सदस्य अरविंद शर्मा,किशोर सिंह,राजेश सिंह,भिखा पासवान, मनु कुमार, मंटूं सिंह,राजू सिंह।