सहरसा : आज सहरसा जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक श्रीमती लिपि सिंह से बीएन एम यू के जूलॉजी डिपार्टमेंट के छात्र नेता लक्षमण कुमार ने लिपि से को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
वही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद लक्षमण कुमार ने कहा कि हमने पुलिस अधीक्षक से जिले में हो रहे छात्रों के ऊपर हमले और कई तरह के लगातार घटनाओं में छात्रों को टारगेट किये जाते हैं उसी को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह से मिलकर कहा कि छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की अनुरोध किया जिससे सहरसा में रह रहे छात्रों को पढ़ने में कोई दिक्कत नही हो। वही लक्षमण कुमार के साथ मे
—बी०एनo एमo यू०,लालू नगर मधेपुरा के जूलॉजी शोधार्थी छात्र तथा पूर्व यूनिवर्सिटी छात्र राजद के सचिव लक्ष्मण कुमार सहरसा जिला के नए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को गुलदस्ता से सम्मानित किया।
साथ में हमारे दोस्त जूलॉजी के शोधार्थी अरबिंद कुमार भारती भी मौजूद थे।बी ए न एमo यूo के छात्र हित मे काम भी करते आ रहे हैं, जहा छात्र को कोई कठिनाई होती है, तुरंत रास्ता बताते हैं।
previous post