आज जब पूरे देश में पुलवामा अटैक की बरसी व वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है तो उस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह युवा नेता दीपक रॉव ने एक अपील जारी किया आज के युवाओं के नाम ।
उन्होंने ने कहा कि आज जब पूरा देश व युवा वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त है मगर सच में आजकल के युवा भठक गए हैं अपने राह से क्योंकि जब तक आपका कैरियर सही नही हो जाता है तब तक आप भटकाव के तरफ हैं।
जीवन में किसी से प्यार बहुत जरूरी है लेकिन जब तक कैरिएर सही दिशा में नही होगा तब तक सफलता नही मिलेगी।आजकल के युवा प्यार महोब्बत को पहली प्राथमिकता देते हैं ओर कैरियर को दूसरे प्राथमिकता में रखते हैं इसलिए वो दोनों जगह असफल हो जाते हैं ।जिंदगी को खैरात के अंधकार में रख देते हैं।युवाओं को पहले कैरियर से प्यार होना चाहिए जब कैरियर में सफल हो गए तब हर जगह सफलता की दीपक जलता रहेगा ।कैरियर एक बार सेट हो जाए तो लोंगो को जिंदगी के हर चीज खुद ब खुद प्यार करने लगेंगे और जिंदगी का हर प्यार खुद मिल जाएंगे ।इसलिए जितना कठिन संघर्ष होगी ,उतना ही ,शानदार सफलता होगी।इसलिए सभी युवाओं को एक बार जरूर विचार करना चाहिए।।