दरभंगा : शिक्षाविद सुभाषचंद्र झा के निधन से शोक की लहर
दरभंगा-कोरोना के कारण हुए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के पूर्व प्राचार्य सुभाष चंद्र झा के निधन की खबर सुनकर शिक्षकों में शोक कि लहर छा गई है. श्री झा अपने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है. प्राथमिक शिक्षक से अपने योगदान की शुरुआत कर कबड़ा घाट संस्कृत शोध संस्थान के प्रध्यापक के बाद डाइट किलाघाट दरभंगा के प्राचार्य, फिर बी एड कालेज तुर्की मुजफ्फरपुर के प्राचार्य सहित क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक मुजफ्फरपुर के पद पर शुशोभित हुए. अनेकों शोध दर्जन से अधिक शैक्षिक पुस्तक लिख कर प्राथमिक शिक्षा शिक्षक के लिए अपनी धरोहर रख गए. उनके निधन की खबर सुनकर डायट दरभंगा के विभिन्न सत्रों से उतीर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों में मातम छा गया . डायट के पूर्व प्रशिक्षु सह शिक्षक संघ के नेता धनंजय कुमार झा ने कहा कि हम अपने गुरूवर से विछड़ जाने से टूट चुके हैं. कोरोना से हुए मौत के कारण अंतिम दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका परंतु शिक्षा जगत में गुरूजी की कृति सदा अमर रहेगी.
गुरुजी के शैक्षणिक आदर्शों का पालन कर हीं हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करते हैं. डायट दरभंगा के पूर्व प्रशिक्षु शिक्षक वाचस्पति ठाकुर सुजीत, रमण जी ठाकुर, विनोद कुमार, वसी अख्तर, राजीव पासवान, रवि रौशन, बब्लु कुमार, कोमल कुमार, जगन्नाथ झा, पृथ्वी चंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, रंजन कुमार , सुरेश कामती, पंकज सिन्हा, संतोष कुमारआदि सैकड़ों शिक्षकों ने उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया.