Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा: सराहनीय कार्य करने वाले को यूनिसेफ ने किया सम्मानित
Latest बिहार राज्य सहरसा होम

सहरसा: सराहनीय कार्य करने वाले को यूनिसेफ ने किया सम्मानित

एडीएम.सहरसा की अध्यक्षता में हुई वार्षिक कार्य समीक्षा बैठक

यूनिसेफ के बीएम् सी के माह अप्रैल से नवंबर 2021 तक के कार्यों की हुई समीक्षा

-समीक्षा के साथ साथ कार्ययोजना पर भी हुई बात,

-सराहनीय कार्य करने वालों की यूनिसेफ ने किया सम्मानित,

सहरसा जिले के स्थानीय जीएनएम स्कूल सभागार में सहरसा के ए डी एम बी. के. मंडल की अध्यक्षता में सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क बिहार की वार्षिक समीक्षा बैठक यूनिसेफ के द्वारा आयोजित की गई। सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क, बिहार के तत्त्वावधान में आयोजित इस बैठक में यूनिसेफ में कार्यरत सभी बी एम सी के कार्यों की गहन समीक्षा ए. डी. एम्. के द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान माह अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 के दौरान किया गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई। समीक्षा बिंदुओं में नियमित टीकाकरण एवम् कोविड टीकाकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में पाई गई कमियों एवम् त्रुटियों को सुधार करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार द्वारा दी गई। साथ ही आगामी नूतन वर्ष में कार्य करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने पर भी चर्चा हुई। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण कार्य को सुदृढ़ करना है उसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करने की आवश्यकता है।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित –
समीक्षा बैठक के दौरान यूनिसेफ में कार्यरत बी एम् सी ने एक एक कर अपने कार्य अनुभव को साझा किया। कार्य को और बेहतर तरीके से करने के लिए सभी बी. एम्. सी. ने अपने – अपने कार्य योजना के बारे में भी उपस्थित अधिकरियों को अवगत करवाया। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को ए. डी. एम. एवम् सिविल सर्जन के द्वारा सम्मानित किया गया। यूनिसेफ के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, डीसीएम एवम् स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं केयर इंडिया, यूएनडीपी, फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च आदि को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क का सहयोग सराहनीय:

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क के द्वारा टीकाकरण कार्यों में सहयोग किया गया वह काफी सराहनीय है। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा ताकि टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा सके। साथ ही साथ कोरोना काल में भी यूनिसेफ के द्वारा जो कार्य किया गया है वह सराहनीय तथा कहा कि जिस तरह से नियमित टीकाकरण कार्य में यूनिसेफ के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है उसी तरह से आगे भी और बेहतर तरीके से अपने काम को करेगे ।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करते रहें पालन :

एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

उल्लेखीय है कि वर्ष के अंतिम माह में सोशल मोबिलाइजेषण नेटवर्क बिहार के बैनर तले यूनिसेफ में कार्यरत कर्मियों के कार्यों की समीक्षा सह कार्य योजना बैठक आयोजित की जाती है। बुधवार को आयोजित इस बैठक में जिले के सिविल सर्जन सहित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, जिला स्वास्थ्य समिति के डी पी एम् विनय रंजन, यूनिसेफ के एस एम् सी बंटेशनारायण मेहता मजहरूल हसन, डी सी एम् राहुल किशोर तथा केयर इंडिया के डी टी एल रोहित रैना सहित डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि एवम् सुपौल तथा मधेपुरा यूनिसेफ के एस.एम्. सी उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

प्रवेश पत्र लेने और फॉर्म भरने को लेकर कॉलेज में उमड़ी भीड़,

Pankaj kumar

पप्पू यादव ने पार्टी की नई कमिटी किया गठन , राघवेंद्र कुशवाहा बने प्रदेश अध्यक्ष, रानी चौबे बनी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष

Mukesh

नेताओं एवं प्रशाषन की लापरवाही से गयी 9 साल के बच्चे की जान… गरीब परिवार को मिला पप्पू यादव का सहारा…

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0