SAHARSA/ PATARGHAT: रंजन कुमार:
पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत के फारी टोला के समीप रविवार की रात लगभग 9 बजे रात को भद्दीकला फांरी टोला के समीप चोरी की भैंस छुड़ाने के लिये गये ग्रामीणों के ऊपर चोरों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने पतरघट ओपी अध्यक्ष को दिया घटना की जानकारी मिलते ही पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने पुलिस बल के साथ जब तक भद्दी पहुंचा तब तक बदमाश भागने में सफल रहा। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में भैंस को पतरघट पुलिस ने बरामद किया। घटना के सबंध में ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने गोली चलने की बात कही है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा कई तरह की बातें कही जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने में अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है. ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है बहुत जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा ।