धमदाहा पूर्णिया: आज मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क पथ योजनान्तर्गत के० नगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत में 1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले पोद्दार टोला से ताला टोला जानेवाली पथ का शिलान्यास की साथ ही मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत धमदाहा प्रखंड अधीन :-
1. रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मिल्की ग्राम में माता काली मंदिर के निकट नाट्य कला मंच का शिलान्यास
2 चम्पावती पंचायत अन्तर्गत वरुण चौधरी के घर से नवल महतो के घर तक PCC कार्य का शिलान्यास की
विगत दिनों धमदाहा प्रखंड अधीन मोगलिया पुरन्दाहा पूर्व पंचायत अन्तर्गत धरहर जमुनियाँ ग्राम निवासी राजेश उरांव के दो पुत्री जिज्ञाषा और जूही कुमारी की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी
आज उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त चार -चार लाख का चेक यानी कुल आठ लाख रूपये का चेक पीड़ित परिवार के परिजन को प्रदान की
इस दुःख की घड़ी में परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ.