मधेपुरा
बीती रात मधेपुरा के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 07 निवासी अनिल राम जो काफी बीमार चल रहे हैं । उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती के उपरांत डॉक्टर ने बताया कि इसका हीमोग्लोबिन मात्र दो है जिसके बाद परिजनों के द्वारा वार्ड पार्षद वार्ड नं 02 कुमारी विनीता भारती से संपर्क करने के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने रात के करीब एक बजे ओ० पॉजिटिव एक यूनिट रक्तदान करके अनिल राम की जान बचा पाए।
ई० मुरारी ने कहा कि जब देर रात पंकज यादव व विनीता भारती जी के द्वारा हमसे संपर्क किया गया तो हम बिना विलंब किये रक्तदान मधेपुरा सदर अस्पताल में जाकर किये।
हम अभी तक 2013 से लेकर 2022 तक तक में 17 बार रक्तदान कर चुके हैं ।जिससे हमें लागातार एक अच्छा फील होता है कि मेरा रक्त किसी दूसरे के काम आता है । हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन से छः माह के बीच जरूर रक्तदान करना चाहिए।क्योंकि रक्त सिर्फ और सिर्फ इंसानों के रक्त से ही पूर्ति हो सकती है पैसों से नही पूरा हो सकता है रक्त।वार्ड पार्षद वार्ड नं 02 मधेपुरा कुमारी विनीता भारती ने बताया कि लागातार हमलोग सेवा में लगे रहते हैं और ई० मुरारी जी हर रूप में मदद करते हैं हर इंसान को सेवा और मदद करना चाहिए ये काबिले तारीफ है आज इन्होंने हमारे कहने पर जो रक्तदान किया है इनके लिए हम इनका आभारी हैं और इन्हें धन्यवाद देते हैं।रक्तदान हर इंसान को करना चाहिए ।
मौके पर युवा नेता समाजसेवी पंकज यादव, डॉ० अमलेश कुमार,अनुज यादव ,ओम यदुवंशी।