Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • मधेपुरा: दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिये व्यवस्थापक कमिटी बैठक में कार्यक्रम का रूप रेखा हुआ तय
Latest बिहार मधेपुरा राज्य होम

मधेपुरा: दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिये व्यवस्थापक कमिटी बैठक में कार्यक्रम का रूप रेखा हुआ तय

Madhepura :मुकेश कुमार-

चतुर्थ दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में बैठकों का दौर जारी है। इस संदर्भ में इवेंट मैनेजमेंट कमिटी की बैठक शनिवार को संयोजक सह कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

*मुख्य आकर्षण है शोभायात्रा*
बैठक में यह बताया गया कि विद्वत शोभा यात्रा दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण है। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं प्रतिभागी विशेष दीक्षांत परिधान में शामिल होंगे। इसमें कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, प्रति कुलपति एवं कुलपति राज्यपाल सह कुलाधिपति की अगुवानी करेंगे। अभिषद् एवं विद्वत परिषद् के सभी सदस्य विद्वत शोभा यात्रा में शामिल होंगे। शोभा यात्रा में शामिल सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, ला रूप रेखा हुआ तयल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम् उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को खादी कपड़े में सफेद (उजला) कुर्ता एवं पजामा या सफेद धोती एवं उजला कुर्ता स्वयं बनाना है। छात्राओं के लिए खादी सलवार (उजला) लेमन येलो कुर्ता या खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लाज स्वयं बनवाना है।

*एसओपी का होगा पालन*
बैठक में यह निर्णय लिया कि समारोह के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी मापदंडों (एसओपी) का पालन किया जाएगा। दीक्षा स्थल पर बन रहे पंडाल में सिटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। कमीटी के सदस्यगण साफ-सफाई सहित इवेंट से जुड़े अन्य कार्यों की भी निगरानी करेंगे।

इस अवसर पर सदस्य-सचिव सह निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के सचिव डॉ. मो. अबुल फजल, उपसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, उपकुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. संजय कुमार, पृथ्वीराज यदुवंशी, सुधीर कुमार वर्मा, पलटू यादव, गणेश कुमार, मो. फसीउद्दीन आदि उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

BNMU में स्नातक तृतीय खंड की मूल्यांकन का जायजा लिया प्रतिकुलपति

Mukesh

शिक्षक संघ ने किया नोटा के ऐलान

Binay Kumar

पप्पू यादव के नेतृत्व में शहीद वीर सैनिकों तथा सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना में कैंडल मार्च निकाला गया -जाप

Pankaj kumar

Leave a Comment

0Shares
0