मधेपुरा : मुलायम सिंह यादव के निधन पर युवा नेता डेविड यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया
मधेपुरा के युवा नेता डेविड यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को धरती पुत्र कहा जाता था क्योंकि वे जमीन से जुड़े नेता थे,वो प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे,उनके निधन से पूरे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. इनके निधन से जो शून्यता पैदा हुई है, उसे भरना मुश्किल है.उनके योगदान हर दौर की पीढ़ी के लिए अनुकरणीय रहेगी.डेविड यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की आदरणीय नेताजी की पवित्र आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और सभी परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।