सहरसा : सहरसा जिला के सत्तर कटैया अंचल अन्तर्गत ग्राम पंचायत-भेलवा, राजस्व ग्राम-भेलवा में संत विनोवा जी को भूदान यज्ञ में मिली हुई जमीन का भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा गरीब, भूमिहीन, दलित, महादलित, परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया था, ताकि वासविहीन परिवार या भूमिहीन परिवार अपना घर बनाकर या उक्त जमीन में फसल लगा कर अपना जीवन यापन कर सके, किन्तु इतने लम्बे समय बीत जाने के वाबजूद आज तक ग्राम पंचायत-भेलवा, राजस्व ग्राम-भेलवा में भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा वितरण किए गए जमीन पर किसी भी पर्चाधारी को दखल-कब्ज़ा नहीं मिला है.
भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा वितरण किए गए पर्चा के जमीन पर दखल कब्ज़ा के लिए आवेदक श्री वीरेन्द राम, ग्राम –भेलवा, पोस्ट –आरण, प्रखण्ड- सत्तरकटैया, अनुमंडल- सहरसा सदर, जिला- सहरसा द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहरसा सदर में अनन्य संख्या- 9999901181121271526 दिनांक 18/11/2021 द्वारा परिवाद दायर किया गया उक्त परिवाद के आलोक में अंचल अधिकारी सत्तर कटैया ने लोक प्राधिकार प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर पत्रांक 922 दिनांक 30.11.2021 से प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हैं। लोक प्राधिकार अपने प्रतिवेदन में अंकित करते हैं कि परिवाद की जाँच राजस्व कर्मचारी, भेलवा से कराई गई। राजस्व कर्मचारी, भेलवा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मौजा भेलवा में भूदान यज्ञ कमिटि द्वारा रैयतों के बीच वितरित की गई जमीन से बेदखली का मामला संज्ञान में आने पर जमीन पर पर्चा प्राप्त रैयतो को दखल दिला दिया गया है। लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन के आलोक में परिवाद की कार्रवाई समाप्त कर दी गई किन्तु आज तक अंचल अधिकारी सत्तर कटैया द्वारा ग्राम पंचायत-भेलवा, राजस्व ग्राम-भेलवा में किसी भी पर्चाधारियों को पर्चा के जमीन पर दखल कब्ज़ा नहीं दिलाया गया.
previous post