मधेपुरा:आज पीपुल्स पावर के दर्जनों छात्र नेताओं ने जन अधिकार छात्र परिषद का हाथ थामा है,विलास गुरुजी के नेतृत्व में सभी ने कहा कि गरीबों का रहनुमा एक ही है कोशी में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी हैं। आज हमलोग अपने पुराने घर मे वापस आ गए हैं और हम अपने सभी साथी को कहना चाहते हैं कि आपलोग भी अपना घर वापसी कर ले क्योंकि यहाँ सब का सम्मान-और सब का ईलाज-सेवा होता है।
पुराने घर वापस करने वालो में
नितीश कुमार,
रजनिष कुमार,
बिलश गिरुजी,
नीरज कुमार यादव,
सानू यादव,
शंकर कुमार,
बिकाश कुमार,
अनिल कुमार,
राधाकांत कुमार,
अशीष कुमार,
अखलेश कुमार,
छोटू यादव।
सभी को जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल एवम छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि इससे पार्टी और मज़बूद होगी।।।
previous post