Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी से मांगा इस्तीफा राजद में हो सकती है टूट
Latest पटना बिहार राज्य होम

राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी से मांगा इस्तीफा राजद में हो सकती है टूट

सेंट्रल डेस्क :पटना:लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद विधायक महेश्वर यादव ने बड़ा बयान दिया है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने ये भी धमकी दी है कि अगर नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते तो पार्टी में बहुत जल्द टूट होगी। उन्होंने पार्टी की कमान किसी सीनियर नेता के हाथों में सौंपने की बात कही है।

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर राजद नेता महेश्वर यादव ने कहा कि मैं पहले ही पार्टी का पदाधिकारी और उत्तराधिकारी परिवारवाद से इतर पार्टी में वरीयता का ध्यान रखकर बनाए जाने की बात कहता रहा हूं। 1997 में राबड़ी देवीजी को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब भी मैंने इसका विरोध किया था। लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया गया। राजद विधानसभा चुनाव में तब 22 सीट और लोकसभा में 4 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।

लालू प्रसाद जी ने तब भी सबक नहीं लिया और फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर तेजस्वी को बैठा दिया। मैंने तब भी विरोध किया था जिसका परिणाम हुआ कि सभी लोकसभा की सीटें हाथ से निकल गईं। इस चुनाव में देश की और बिहार की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद पर चलने वाली पार्टी कांग्रेस ने सबक लेकर एक कदम यह उठाया कि अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की। लेकिन राजद आदि पार्टियां निर्लज्जतापूर्वक जनादेश का अपमान कर रही हैं। आज अगर मेरी बात मानी गई होती तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। एेेसे में अब मैं मांग करता हूं कि नेता प्रतिपक्ष पद से तेजस्वी इस्तीफा दें इसके बाद ही विधायक दल की बैठक बुलायी जाए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

आर०के०नेत्र धाम के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ०संजय कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किये वृक्षारोपण

Mukesh

AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने खून देकर फिर बचाया एक कि जान

Mukesh

पप्पू यादव पर हुए हमले के विरोध में खगड़िया में नीतीश का फूंका पुतला

Mukesh

Leave a Comment

Shares