विशेष राज्य व को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना ?
बलुआही स्थित जन अधिकार पार्टी के जिलाकार्यालय में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने सातनिश्चय योजना को भी निशाने पर लिया। कहा, इस योजना की तीन हिस्से से ज्यादा राशि छुटभैये नेता, दलाल व अधिकारी के पास जा रहा है। बोले, बिहार बाढ़ और सुखाड़ दोनों का सामना करता है। सांसद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल में मिलना चाहिए। बिना विशेष राज्य का दर्जा मिले सूबे का विकास संभव नहीं है। उन्होंने इशारे ही इशारे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने विशेष राज्य और विशेष पैकेज को लेकर पीएम व सीएम को भी घेरा। सांसद ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा को लेकर7 जुलाई को बिहार बंद रहेगा। प्रखंड स्तर पर ‘बिहार चला गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर जन अधिकार पार्टी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र ¨सह त्यागी, जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ¨सह, नगर पार्षद सह जाप नेता दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार, छात्र नेता रोशन कुमार सोशल मीडिया संयोजक आनंद रंजन आदि मौजूद थे।