नालंदा जिले के कराय परासुराय प्रखंड के पंचायत राज्य मखदुमपुर के गांव विनशा स्कूल के दक्षिण में या नदी के तत्वधान काटकर या पास ही खेत से अवैध रूप से मिट्टी की निकासी की जा रही है। शाई इंटर कोट्रक सान बले ने मिट्टी की चोरी कर पटना से बेलदारी चक पथ निर्माण कार्य में ले जाया जा रहा है।
शाई इंटर के मुनाशी सुजीत सिन्हा एवं कराय परासुराय प्रखंड के प्रमुख मिनी कुमारी के पति रंजीत यादव खुद बाहा पर सारे गैर कानूनी काम करते है।जैसे की व्यापार मिट्टी चलती है साथ ही मिट्टी काट रहे थे। तब इस लिए सभी मिट्टी चोरी शाई इंटर कोंट्र क सन बले पर उचित कार्रवाई की जाए और सभी मसिं को जप्त क़िया जाए।