आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज एक बार फिर खून से रंग गया। बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 50 घायलों में 20 लोग गंभीर हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज फतेहाबाद कट के पास भीषण हादसा हो गया। इसमें बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस के ट्रक में टक्कर मार देने से छह वर्ष की बच्ची सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।
ट्रक में बालू लदा था। एक्सप्रेस वे पर बालू से भरा एक ट्रक धीरे धीरे जा रहा था। तभी तेज रफ्तार यह बस पीछे से ट्रक में घुस गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे बन गया है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब यहां पर हादसे के कारण लोगों को जान न गंवानी पड़े। 21 जून को भी यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई थी। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।