करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर बड़की खडा़री के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सासाराम ले जाया गया है। जहां स्थिति गंभीर बनी हुई थी जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक स्थानीय बाजार के सनउवर राईन के (19) वर्षीय पुत्र मुस्तफा राईन बताया जा रहा है। सासाराम से शाम को बाइक से करगहर आ रहा था। अभी वह खडा़री बाजार के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।
जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना के बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही युवक की पहचान होने पर उसके घर वालों को सूचना दी। युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे। युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।