Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • अपराधियों ने पिता की हत्या कर गम में तब्दील की
बिहार समस्तीपुर

अपराधियों ने पिता की हत्या कर गम में तब्दील की

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन गांव में घटी घटना। जी हां विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कापन वार्ड 4 निवासी मणिकांत महतो उम्र लगभग 48 वर्ष को सोए अवस्था मे अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या। यह घटना बीती रात लगभग 3:00 बजे रात्रि की है। वहीँ परिवार वालों ने गहरी नींद में सोए हुए थे। बताते चलें कि मृतक अमीन के पेशे से था। मृतक की बेटी रितु भारती की शादी की 2 दिन ही बचा हुआ था। परिवार वालों ने बताया 1:00 बजे रात्रि में सभी लोग गीत गाकर सोए थे और मृतक दरवाजे पर खटिया पर सोया हुआ था।

वहीँ अपराधियों ने एक गोली मस्तिष्क में मारकर हत्या कर दिया। जब वह चिल्लाए तब परिवार वालों की नींद टूटी और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कीया। स्थानीय विघायक रामबालक सिंह और मौके पर थाना अध्यक्ष कृष्चंद्र भारती ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई करने की सांत्वना देते हुए जाम को हटाकर, लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

इधर पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं ‌परिवार वालों की रो रो कर बुरा हाल है। शादी का माहौल को अपराधियों ने मातम में तब्दील कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों मैं काफी भय का माहौल देखा जा रहा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, जेडीयू कोटे से 8 नए मंत्री शामिल

Binay Kumar

पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलिथीन को करे त्याग, करें झोला का प्रयोग

Binay Kumar

मधेपुरा में जनअधिकार पार्टी (लो०)के प्रदेश महासचिव नूतन सिंह ने कई दिन से भूखे परिवार को राहत सामग्री दिया

Mukesh

Leave a Comment

Shares