सासाराम में भाकपा माले के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें जनतंत्र मोर्चा के संयोजक संजय सिसोदिया मौजूद थे संजय सिसोदिया ने कहा कि जनतंत्र मोर्चा बिहार इकाई भाकपा माले के उम्मीदवार के समर्थन में उत्तर आया और समर्थन दे रहा है। कहां की लोगों से यही अपील कर रहा हूं की आप लोग सिंबल नहीं चुने ऐसे उम्मीदवार को चुने जो आपके बीच में रहे और आपके क्षेत्रों के विकास करें अशोक बेठा के बारे में बताया कि अशोक जी एक सामाजिक कार्यकर्ता शुरू से जमीन से जुड़े हुए हैं और ऐसे ने जनतंत्र मोर्चा ने इनको समर्थन दे रहा है।
भाकपा माले उमीदवार अशोक बैठा ने मोदी जी पर निशाना सादा ओर कहा कि मोदी जी फेकू है वे 14 में भी सासाराम आय थे वादा किये क्या मिला और क्या दे पाए आम लोगो को फिर आय है वादा किये है वादा फिर पूरा नही होगा वे वेही जा रहे है इनका उमीदवार को हार का सामना करना पड़ रहा है। इनके आने से कोई फर्क नही पड़ेगा ये भी सत्ता से जायगे ओर इनका उमीदवार भी हार जायगा,बेटा ने मीरा कुमार को भी नसियत दिया और कहा कि वे अब राजनीति छोड़ दे उनको लोग विरोध कर रहे हैं विकास नहीं कर पाई सदन में स्पीकर रहते हुए भी क्षेत्र का विकास कहीं से नहीं हो पाया इसलिए मैं कहता हूं को राजनीतिक छोड़ दें।