पाटलिपुत्र प्रत्याशी राम कृपाल यादव के पक्ष में वोट मांगने के लिए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार मनेर प्रखण्ड के सराय गांव में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक बिहार की जनता चाहेगी तब तक बिहार में कानून का राज कायम रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सूबे में आम अवाम को लाभ पहुंचाने का काम केन्द्र सरकार अौर सूबे की सरकार कर रही है। कल तक जो गांव बिजली और पानी के लिए तरस रहे थे आज गांव – गांव में बिजली पहुंच गयी है। अब लालटेन युग खत्म हो चुका है। अब एलइडी की युग है। जिन सरकारी अस्पतालों में कुते सोया करता था, उनमें आज हजारों की संख्या में मरीज अपना ईलाज करवा रहे हैं। राज्य के कोने कोने में सड़कों का जाल बिछ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण खत्म नहीं होगा।
लेकिन इसके लिए बहुत ही अफवाह फैलाई जा रहे हैं। उसके भ्रम में न आये। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता खत्म होने का अनुमान देखते ही देखते हुए जेल के अंदर से ही चिट्ठी लिखी जा रही है लेकिन याद रखिए अगर उनकी सत्ता हाथ में आई तो फिर से बिजली के तार पर कपड़ा उठाना सुखाना पड़ेगा। पिछले 13 सालों में एनडीए सरकार गरीबों को उठाने के लिए बहुत काम किया है। किसान सम्मान योजना किसानों के लिए वरदान है। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनकी कुर्सी गिरी तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दी। साथ ही बिहार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया