राष्ट्रीय उच्च पथ 28 के झंझवा गांव के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार एक युवक को एक पिक अप सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी टक्कर इतना जोरदार मारा की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुचाया गया।बताया जाता है की घायल युवक का नाम राकेश दास का पुत्र अजीत कुमार दास है।
जिसकी शादी अगले महीने के 17 (मई )को होने वाली थी ।शादी की तैयारी में लगा युवक कोई सामान झंझवा बाजार से खरीदकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान एनएच 28 के पावर सब स्टेशन के पास सड़क पार कर रहा था ।इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से तेज गति से आ रही पिक अप सवारी गाड़ी युवा को ठोकर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गई।
बाद में ग्रामीणों ने तत्काल सड़क को जाम करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना मोहम्मदपुर पुलिस को दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर डुमरिया पुलिस एनएच 28 पर घटना में शामिल पिकअप को बरामद कर लिया है। वही ग्रामीण मुआबजा के लिए सड़क जाम कर मुआबजे की मांग करते रहे,पुलिस प्रसासन के समझाने के बाद भी खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा।