समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ के निकट बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत एवं अन्य दो युवक बुरी तरह से जख्मी मिली जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक से रोसड़ा- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक बाइक पर तीन युवक अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रहुआ के निकट अचानक बिजली के खंभा से बाइक टकराने से तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़ा । एक युवक को घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं जख्मी
युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल में इलाज के लिए ले गया । जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र संजय कुमार के रूप में पहचान कि गई है। एवं जख्मी युवक राम प्रताप सिंह के पुत्र अनिल कुमार एवं नरेश सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया।
previous post