बिना फाटक बंद हुऐ रेल पर बाल बाल बचे यात्र ,खतरा का इडकेट,, लापरवाह रेलवे हालत सुल्तानपुर
पटना फतुहा से नालंदा राजगीर जाने वाली रेल मार्ग सुल्तानपुर में बिना फाटक बंद किए स्टेशन मास्टर ने मनमानी करते हुए रेल को दौराया यह घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव खापुरा के पास सुल्तानपुर हॉल्ट के पास केमिन मेंन के लापरवाही के कारण घटना बाल बाल टली। ग्रामीण एवम् यात्रियों ने बताया कि हमलोग यहां से गुजर रहे थे। कि जैसे ही रेल की हौरन आवाज दिया तभी लोग सावधान हो गया और रेल को जाने दिया। लेकिन स्थानीय लोगो का आरोप है की कार्रवाई की जाय और बड़े अधिकारी से जांच किया जाए।