छात्र संघ के पहल पर एस०यू कॉलेज हिलसा के प्रधानाचार्य डा०परमा नन्द पंडित सर जी ने तुरन्त महाविद्यालय के कर्मचारी पर सख्त कारबाई करते हुए कहे की छात्र -छात्राओं के साथ सही वर्तलाप किया जाय और छात्र-छात्राओ के जो भी समस्या होती है उनके तुरन्त ही समस्या का समाधान कर दिया जाय।
और उन्होंने कहा कि सही समय से (पुस्तकालय) खुलनी चाहिए और छात्र- छात्राओ (identy card),(clc), (marksheet) प्रतिदिन दिन देने का काम करे इन सबो बातो प्रधानाचार्य जी ने कॉलेज कर्मचारी को बोले है
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा०परमा नन्द पंडित सर जी पहल पर महाविद्यालय के छात्र संघ एवं छात्र -छात्राओं में ख़ुशी का लहर है।