गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के खरगराम छापर गांव से रात्रि चोरों ने दो घरों से दो बाइक की चोरी कर ली इस मामले में भोरे थाने में अज्ञात बाइक चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन के मुताबिक घटना देर रात्रि की बताई जा रही है बताया जाता है कि खरगराम छापर (पड़ोली) गांव के राजीव कुमार पांडे पिता सुरेश पांडे की पैशन एक्सप्रो मोटरबाइक जिसका नम्बर BR 28T2119 घर के बरामदे में खड़ी कर घर में सोने चले गए इसी दौरान देर रात्रि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।
वहीं इसी गांव के त्रिपुरारी पांडे पिता व्यास मुनि पांडे की काली रंग की पैशन प्रो मोटरबाइक जिसका नम्बर BR 28 U 7103 चोरी कर ली गई इस मामले में खरगराम छपर (पड़ोली) ग्राम निवासी दोनों पीड़ितों ने भोरे थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है पुलिस आवेदन के तर्ज पर एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।