जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के इस्लामपुर गांव में मतदान के दो सप्ताह के बाद भी समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त है। इस मामले में हुई मारपीट की घटना में राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष समीना खातुन पति मो० खुर्शीद आलम सहित चार महिला घायल होकर सदर अस्पताल समस्तीपुर में अपना इलाज करा रही हैं। वहीँ मारपीट में घायल होने वाली महिला में अन्य कुरैशा खातुन पति मो० असगर, शावरा खातुन पति मो० फिरोज एंव शहामी बेगम पति मो० असरफ शामिल हैं। घटना की खबर पर पुर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पिंकी राय, राजद नेता रौशन यादव सहित अन्य ग्रामीण लोग सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। इस घटना बीती रात संध्या में हुई थी।
घटना के बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया गया। सदर अस्पताल भर्ती घायल महिलाओं के आग्रह पर नगर थाना पुलिस को ब्यान लेने के लिए बुलाया गया। सभी घायलों ने गांव के ही एक दर्जन से उपर लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी रंजीश के कारण मारपीट की घटना घटी है। वहीँ घायलों को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है, और सभी का ईलाज चल रहा है।