बेदास शिक्षा अभियान संस्था के माध्यम से पिछड़े इलाके में शिक्षिका की मानदेय नियुक्ति कर केंद्र चलाकर उसके जरिये पांच वर्ष के बच्चे व बच्चीयों के बीच शिक्षा देने का प्रावधान जारी है। इसी को लेकर बेदास शिक्षा अभियान संस्था के डायरेक्टर वसीम ने अररिया प्रखंड के रामपुर कुदरकट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्यां 13 में केंद्र सुचारू कर शिक्षिका द्रोपवती देवी को 45 बच्चे को शिक्षा देने के लिए नियुक्ति पत्र दिया। वही संस्था के डायरेक्टर वसीम व शिक्षिका ने बच्चों के बीच पुस्तक व सिलेट देकर केंद्र का उद्घाटन किया ।