बिहार के अररिया में फसल बीमा के नाम पर किसानो के साथ धोखा हुआ है। अररिया जिले के पलासी प्रखंड के लोखरा मजलिशपुरऔर डाला जैसे कई गावो के सैकड़ो किसानो ने पलासी सेंट्रल बैंक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लगातार कई सालो से अपनी फसलों का बीमा करवा रहे है।
लेकिन 2017 में अररिया में आयी प्रयलंकारी बाढ़ में सभी किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी लेकिन अब तक इन किसानो को अपनी फसल क्षति का मुआबजा इंसोरेंस कंपनी से नहीं मिला ! जिससे किसानो के सामने आर्थिक समस्या उत्पना हो गयी है !इन किसानो ने बताया की बैंक वालो ने हमारे अकॉउंट से रूपये काट कर चोला मंडलम नामक इन्सुरेंस कंपनी को दी थी और इसी कंपनी के द्वारा हमलोगो के फसल का बीमा कराया गया था पर जब अब फसल बाढ़ में बर्बाद हो गया है तो कंपनी बैंक और बैंक बीमा कंपनी की दुहाई दे रही है ! अब हम किसान लोग क्या करे हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया है अगर हमें बीमा की राशि नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे।
वही सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने कहा की बैंक के तरफ से 227 किसानो का 2017 में फसल बीमा करवाया गया था चोला मंडल बीमा कंपनी से किया गया था !हमने अपनी तरफ से सारी रिपोर्ट दे दी है और बीमा कंपनी पर भी दबाब बना रहे है ताकि इन किसानो को इनका हक़ जल्दी मिल सके !