Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा
अररिया बिहार

फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा

बिहार के अररिया में फसल बीमा के नाम पर किसानो के साथ धोखा हुआ है। अररिया जिले के पलासी प्रखंड के लोखरा मजलिशपुरऔर डाला जैसे कई गावो के सैकड़ो किसानो ने पलासी सेंट्रल बैंक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लगातार कई सालो से अपनी फसलों का बीमा करवा रहे है।

लेकिन 2017 में अररिया में आयी प्रयलंकारी बाढ़ में सभी किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी लेकिन अब तक इन किसानो को अपनी फसल क्षति का मुआबजा इंसोरेंस कंपनी से नहीं मिला ! जिससे किसानो के सामने आर्थिक समस्या उत्पना हो गयी है !इन किसानो ने बताया की बैंक वालो ने हमारे अकॉउंट से रूपये काट कर चोला मंडलम नामक इन्सुरेंस कंपनी को दी थी और इसी कंपनी के द्वारा हमलोगो के फसल का बीमा कराया गया था पर जब अब फसल बाढ़ में बर्बाद हो गया है तो कंपनी बैंक और बैंक बीमा कंपनी की दुहाई दे रही है ! अब हम किसान लोग क्या करे हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया है अगर हमें बीमा की राशि नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे।

वही सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने कहा की बैंक के तरफ से 227 किसानो का 2017 में फसल बीमा करवाया गया था चोला मंडल बीमा कंपनी से किया गया था !हमने अपनी तरफ से सारी रिपोर्ट दे दी है और बीमा कंपनी पर भी दबाब बना रहे है ताकि इन किसानो को इनका हक़ जल्दी मिल सके !

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

कोरोना महामारी के संकट के खिलाफ युद्ध में हम सरकार के प्रयासों के साथ हैं:ललन कुमार

admin

शहीद दिवस पर कैंडल जला कर दिया श्रद्धांजलि

Mukesh

अपने बच्चों की बीमारी से बचाव के लिए माता पिता हों जागरूक

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares