भोजपुर जिले में सुबह से ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है। और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुबह ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और जमकर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की है। इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है।
जानकारी के मुताबिक जिला के चौरी थाना क्षेत्र के गंज पर गांव में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने चोरी करने के आरोप में चार संदिग्धों को धर दबोचा। इसके बाद बंधक बनाकर उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस ने गांव पहुंच कर चारों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने चोरों पर उचित कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने पुलिस पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है। इसके बाद गंज पर व अठपा समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने चौरी थाना पहुंच कर घेराव और हंगामा किया । थाने के घेराव के दौरान भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने दर्जनों राउंड फायरिंग की है। इलाके में अफरातफरी का माहौल है। व्याप्त तनाव के बाद मौके पर एएसपी समेत डीएसपी पहुंचे हैं और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
previous post