गया के इमामगंज प्रखण्ड के गंगटी बाज़ार से कोठी बज़ार के बीच पड़ने वाल ग्राम तेतरिया और एकम्बा के बीच जोड़ने वाली सड़क पूर्ण रूप से जर-जर हो चुकी है। जिससे इसका सीधे प्रभाव शिक्षा और रोज़गार पर पड़ रहा हैl ग्रामीणों का कहना है के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। इसका मुख्य कारण यह है के ट्रांसपोर्टिंग पूर्ण रूप से बाधित है। जिससे ग्रामीण को बाज़ार का आवा गवन करने में भी काफी परेशानी आरही है l वहीं यह सड़क कोठी बाज़ार और नारायणपुर बाज़ार को भी जोड़ती है। इस सड़क को लेकर क्षेत्र का विकाश नहीं हो पा रहा है। वहीं समाज सेवी मुनन खान दिलशाद खान और बबलू कुमार अग्रवाल बिकोपुर का कहना है के नारायणपुर बाज़ार काफी पुरानी बाज़ार जो कई गांव टोला की ज़रूरत को पूरा करती है। और इस बाज़ार में काफी भीड़ होती है।
डुमरिया के लोग भी बाज़ार करने आते हैl लेकिन कोठी क्षेत्र के लोग इस बाज़ार में नहीं पहुँच पाते है। इसका मुख्या कारण यह है के कोठी से नारायणपुर की सड़क वर्षा के मौसम में बिलकुल खेत जैसी हो जाती है l जिसे लेकर लोगों पर प्रभाव पड़ रहा है। राहगीरों ने बताया के कोठी से करीब हाफ किलोमीटर चननाचक से छबैल तक रोड की स्थिति बिलकुल ही जर-जर है। जिससे शिक्षा पर काफी गहरा असर पड़ रहा है। वर्षा के मौसम में खेत और रोड एक हो जाता है उस रोड से सैकड़ों बच्चे शिक्षा लेने कोठी बाज़ार के स्कूलों में आते है।