पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश में एक साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को उद्घाटन करेंगे। यह अभी तक का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। बिहार के 38 जिलाें में 38 शाखाएं खोली जा रहीं हैं। पटना समेत 190 डाकघरों में इसकी सुविधाएं मिलेंगी। 152 ग्रामीण डाकघर भी इस नेटवर्क में शामिल हैं। ग्राहकों को इस बैंक की सेवाएं एक मिस्ड कॉल पर मिलेगी।
पटना के मुख्य डाकघर (जीपीओ) में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपराह्न 2.25 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
बिहार डाक सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष एमई हक व डाक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि ग्राहक के मिस्ड कॉल करने पर पोस्टमैन उसके घर जाकर बैंकिंग सुविधाएं देंगे। ग्राहक पोस्टमैन को बुला कर पांच हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। वे दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर भी करा सकते हैं। इस बैंक में माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस और आइवीआर के साथ काउंटर सेवा भी मिलेगी।