नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी है। आरोपी कल ही जेल से छूटा था और आज अहले सुबह उसने हत्या कर दी गई है। एक बदमाश पर मृतक के परिजनों का साफ आरोप है कि उसके जमीन कारोबारी को धमकी दिया था कि आरोपी जैसे ही जेल से छूटेगा, वैसे ही मार डालेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना के गोसाईं मठ नेमना टोला निवासी 28 वर्षीय नीरज कुमार की अहले सुबह गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक जमीन कारोबारी थोड़ी दूर मठिया टोला गांव में नया मकान बना कर रह रहा था और उसी मकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
परिजजनों ने हत्या का आरोप कल जेल से छूटे गोसाईंपुर निवासी शिव कुमार पर लगाया है। शिव कुमार ने आपसी विवाद में यह धमकी दी थी कि वह जेल से जैसे ही छुटेगा, वह उसे मार डालेगा। शिव कुमार कल ही जेल से छूटा था और आज अहले सुबह हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है।