भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया बिनटोली गाँव में जमीन के विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, बताया जाता है की राकेश कुमार बिन और शिवनाथ बिन के बीच पहले से चला आ रहा जमीनी विवाद में नाले का पानी बहाव को लेकर गाली गलौज होते हुए लाठी डंडा चलने लगा जिसमे दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह से घायल हो गए, सभी घायलो राकेश कुमार बिन पिता सुरेश बिन,अनिता कुमारी, रमावती देवी, प्रभावती देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया,वही दूसरी तरफ अशोक बिन का कहना है की वो जमीन मेरा है जिसमे नाला बहता है,दोनों तरफ से नाला है जिसे मै कभी नही रोक। इससे पहले भी ये लोग उशी जमीन के लिए मारपीट केश मुकदमा कर चुके है।
और फिर आज मारपीट कर लिए जिसमे पहला पक्ष राकेश कुमार बिन, अनिता कुमारी, रमावती देवी तो दूसरा पक्ष शिवनाथ बिन, जितेंद्र बिन, प्रभावती देवी और 4 लेडीज और थी जिसका नाम नही मालूम है आपस में भीड़ गये और मारपीट कर लिए। खबर लिखे जाने तक थाने में एफ आई आर दर्ज नही हुआ है।