Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
बिहार रोहतास

जमीन विबाद को लेकर मारपीट

आज रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत जय श्री गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। जिसमे घायल पूर्व मुखिया पति बी पी सिंह और उनके पत्नी और बच्चे रवि को उनके ही चाचा के परिवार वालों ने विपिन सिंह को पूरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर लहूलुहान कर दिया। और उनके बेटे को सर फोड़ दिया और उनकी पत्नी को डंडे से मारा जख्मी हालत में विपिन सिंह अपने परिवार सहित काराकाट थाना में अपने परिवार के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया।

अपने चाचा परिवार पर, वहीं घायल अवस्था में पूर्व मुखिया पति अपने परिवार के साथ सासाराम पहुंचकर इलाज करवाया अपना बिपिन सिंह ने कहा कि चाचा परिवार में हमारे जमीन को बेच दिया है हमें बताएं बिना जिसको लेकर हम अपना हक मांग रहे हैं वे लोग नहीं दे रहे चाचा परिवार हमसे बताया कि नहीं मेरा जमीन बेच रहे हैं पूर्व मुखिया रीना देवी ने कहा कि मेरे पति के चचेरा भाई ने और उनके चाचा मेरे हक जमीन बेच दिया है। जिसको लेकर हम लोग हक मांग रहे हैं तो वे लोग हम लोग के साथ मारपीट कर रहे हैं आज सुबह मेरे पति को पूरी तरह से मारा-पीटा और मेरे लड़के रवि को भी निसको इलाज के लिए हम सासाराम सदर अस्पताल आय है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

शहीद जवानों और किसानों के याद में जाप ने निकाला कैंडल मार्च

Mukesh

ये 7 भारतीय बैंक दे रहे हैं सबसे जल्दी और सस्ता लोन, जानें लिस्ट में कौन-कौन से बैंक हैं

admin

जनअधिकार छात्र परिषद ने बि०एन०एम०यू० में कमिटी विस्तारित किया

Mukesh

Leave a Comment

Shares