27 जुलाई को चंपारण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन ओर इंडिया युथ कमिटी द्वारा आयोजित कलाम युथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2019 में कलाम युथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए छात्र नेता विशाल कुमार। जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार को लगातार छात्रहित और सामाजिक योगदानों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
ख्वाब फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देश से भी आए समाजसेवकों ने विश्व संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण और लोकहित के कार्यो रखा कई सामाजिक संगठन द्वरा समाजहित के कार्यो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखया गया,अच्छे कार्यो को संम्मानित भी किया गया।
इस दौरान ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार,इंटरनेशनल युथ कमिटी के चेयरमैन Dr KK ओर आई वाई सी के एडवाइजर अर्चना भटचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।