जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने केंद्रीय बजट को महंगाई बढ़ाने वाला तथा अमीरों के हित में बनाया गया सुनहरे सपने दिखाने वाला बजट बताया। इस बजट मे ना तो बिहार के हित में और न ही किसानों के लिए इसमे राहत दी गयी है। और ना ही इस बजट से नौजवानों को और ना ही छात्र के हितों की रक्षा हो पायेगी। यह बजट पूरी तरह से गरीब विरोध तथा महंगाई बढ़ाने वाली है। बजट में कहीं भी आम जनों के लिये टैक्स में कोई छूट का ही प्रावधान नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि यह बजट पूरी तरह से अमीरों के हितों को देखते हुए तथा उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया।
क्योंकि किसानों के लिए जो भी घोषणा की गई हैं। उस पर अमल करना बड़ा ही मुश्किल काम है। दूसरी ओर युवा परिषद के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि यह बजट नौजवानों छात्रों तथा बिहार वासियों को ठगने वाला तथा सुनहरे वादे के नारों पर 2014 से जो बजट बनाया जा रहा था उसी का यह फोटो कॉपी है। बजट से नौजवान छात्रों के साथ जो खिलवाड़ किया गया है। उससे लोग यह याद करने लगे हैं कि अच्छे दिन के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी करके लोगों को केंद्रीय बजट मे ठगा गया है।