केनरा बैंक जमुई में कार्यरत मिलिंद कुमार मधुकर की चलती ट्रेन में हत्या। बेखौफ अपराधियों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए चलती ट्रेन में बैंककर्मी की हत्या कर दी गई। बैंककर्मी की हत्या से ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े ही हुए हैं साथ ही बिहार की कानून वयवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेन में एक बैंककर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि लखीसराय स्टेशन पर उतारकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया। वहां इलाज शुरू करते ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मिलिंद कुमार मधुकर के रूप में हुई है। मृतक बैंककर्मी मूल रूप से बेतिया के रहने वाले थे और केनरा बैंक , जमुई में कार्यरत थे। वे गया में आयोजित विभागीय बैठक में भाग लेने गए थे। विभागीय बैठक में भाग लेने के बाद गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन से वापस लौट रहे थे। कुछ यात्रियों के अनुसार शेखपुरा और सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट के दौरान बैंककर्मी को चाकू मारा गया है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।