बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चे के बाद अब तेज सेना का गठन करने जा रहे हैं। तेजप्रताप 28 जून को तेज सेना को लांच करेंगे। उन्होंने युवाओं से अपनी सेना में शामिल होने की अपील की है। तेजप्रताप ने युवाओं से अपील के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
तेजप्रताप ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए उनका साथ दें और तेज सेना में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शामिल हों। उन्होंने कहा कि तेज सेना वास्तव में परिवर्तन निर्माताओं को एक साथ लाने का एक ऑनलाइन मंच है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे थे।