लवली आनद इंट्रो बीपीपा की तेज तर्रार नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन में 40 सीट पर 400 करोड़ की डील हुई है। हर सीट को पैसे के तराजू पर तौला गया है। उन्होंने आज रोहतास के डेहरी में कहा कि शिवहर, औरंगाबाद और मोतिहारी सीट तो खुलेआम बेच दी गई। लेकिन वह लोग लोकतंत्र के इस माहौल पर चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने डेहरी में जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह के लिए प्रचार करने के दौरान कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के हैं।
उनके परिवार के लोग आजादी की लड़ाई लड़े हैं। वह लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोग हैं। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर जगह-जगह जाकर लोगों को बताने का काम कर रहे हैं कि महागठबंधन के लोगों ने किस प्रकार धन-बल से लोकतंत्र को प्रभावित करने का काम किया है। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा तथा कहा कि उन्होंने तो खुद सीट बेचने की दुकान खोल रखी हैं।