मजदूर को महज अपनी मजदूरी मांगने के बात पर दबंगों ने घर में घुसकर मजदूर को दी दर्दनाक मौत
बक्सर जिला के जगदीशपुर गांव का मामला है जहां नादाव निवासी बीरबल के यहां के यहां मंतोष कुमार राम मजदूरी का काम करता था। कई महीनों से काम करने के बाद मंतोष कुमार ने अपने मजदूरी का तनखा अपने मालिक बीरबल से मांगा तो हमेशा आजकल कह के टाल देता था।
हद तो तब हो गई कि संतोष अपनी परेशानी और गरीबी का हवाला देते हुए अपने मालिक से अपना मजदूरी का जब पैसा मांगा तो तो बीरबल मंतोष पर पूरी तरह आग बबूला हो गया अंततः दोनों तरफ से वाद विवाद बढ़ गया इस पर अपने दबंगई का धौंस जमाते हुए मंतोष को सबक सिखाने की बातें कहीं विवाद यहां तक बड़ गया।
कि आज 8:00 बजे बीरबल के लड़के मजदूर मंतोष के घर में जबरन घुसकर छूरे से गोद गोद कर मंतोष की हत्या कर दी इस पर मंतोष के भाई संतोष के बीच बचाव पर उसको भी छुरे से प्रहार कर दिया गया जिससे संतोष भी पूरी तरह जख्मी हो गया।
बिनय कुमार की रिपोर्ट