Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
क्राइम बक्सर बिहार

दबंगो ने किया मजदूर की हत्या

मजदूर को महज अपनी मजदूरी मांगने के बात पर दबंगों ने घर में घुसकर मजदूर को दी दर्दनाक मौत
बक्सर जिला के जगदीशपुर गांव का मामला है जहां नादाव निवासी बीरबल के यहां के यहां मंतोष कुमार राम मजदूरी का काम करता था। कई महीनों से काम करने के बाद मंतोष कुमार ने अपने मजदूरी का तनखा अपने मालिक बीरबल से मांगा तो हमेशा आजकल कह के टाल देता था।

हद तो तब हो गई कि संतोष अपनी परेशानी और गरीबी का हवाला देते हुए अपने मालिक से अपना मजदूरी का जब पैसा मांगा तो तो बीरबल मंतोष पर पूरी तरह आग बबूला हो गया अंततः दोनों तरफ से वाद विवाद बढ़ गया इस पर अपने दबंगई का धौंस जमाते हुए मंतोष को सबक सिखाने की बातें कहीं विवाद यहां तक बड़ गया।

कि आज 8:00 बजे बीरबल के लड़के मजदूर मंतोष के घर में जबरन घुसकर छूरे से गोद गोद कर मंतोष की हत्या कर दी इस पर मंतोष के भाई संतोष के बीच बचाव पर उसको भी छुरे से प्रहार कर दिया गया जिससे संतोष भी पूरी तरह जख्मी हो गया।

बिनय कुमार की रिपोर्ट

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

हनुमान मंदिर से एनएच 28 पर जाने वाला सड़क हुआ नरक में तब्दील

Binay Kumar

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा हो रहे खराब तरीके के पथ निर्माण कार्य को रोक कर विरोध जताया

Mukesh

मझुआ बनमनखी में सैकड़ों ने ली जाप की सदस्यता

Mukesh

Leave a Comment

Shares