Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • मामूली विवाद को लेकर हुआ मारपीट महिला घायल
गोपालगंज बिहार

मामूली विवाद को लेकर हुआ मारपीट महिला घायल

गोपालगंज जिले क्षेत्र के नोनिया छापर गाँव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गइ। घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, जहाँ घायल महिला का इलाज किया गया। बताया जाता है की फूलवन्ती देवी पति पारस सिह अपने घर में दरवाजा बन्द कर सोइ हुई थी तभी गाँव के ही सनिदेवल कुमार सिह, अंकित कुमार, कुसुम देवी आए और गली गलौज करने लगा था की सनिदेवल अपने खेत में मिट्टी गिराया था।

और कोई जा कर उसपर गन्दा कर दिया था जिसको देख ये लोग गाली गलौज किए और मना करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया, घायल फूलवन्ती देवी का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया।इलाज के बाद फूलवन्ती देवी पति पारस सिह ग्राम नोनिया छापर ने ये बात भी बताया की सनिदेवल ने कान से बाली खीच लिया जो आधा भर का था और जान से मारने की धमकी भी दिया है।तब पीड़िता फुलवन्ती देवी ने भोरे थाना में एप्लिकेशन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

कोरोना से जंग- नानी के संग , नानी को हाँ – कोरोना से ना

Mukesh

जो ना मुमकिन को मुमकिन बना दे उसे कहते हैं रमण झा

Mukesh

बनमनखी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की रोड दुर्घटना में मौत पर जाप नेताओ ने व्यक्त किया संवेदना

Mukesh

Leave a Comment

Shares