गोपालगंज जिले क्षेत्र के नोनिया छापर गाँव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गइ। घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, जहाँ घायल महिला का इलाज किया गया। बताया जाता है की फूलवन्ती देवी पति पारस सिह अपने घर में दरवाजा बन्द कर सोइ हुई थी तभी गाँव के ही सनिदेवल कुमार सिह, अंकित कुमार, कुसुम देवी आए और गली गलौज करने लगा था की सनिदेवल अपने खेत में मिट्टी गिराया था।
और कोई जा कर उसपर गन्दा कर दिया था जिसको देख ये लोग गाली गलौज किए और मना करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया, घायल फूलवन्ती देवी का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया।इलाज के बाद फूलवन्ती देवी पति पारस सिह ग्राम नोनिया छापर ने ये बात भी बताया की सनिदेवल ने कान से बाली खीच लिया जो आधा भर का था और जान से मारने की धमकी भी दिया है।तब पीड़िता फुलवन्ती देवी ने भोरे थाना में एप्लिकेशन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।