जमुई लोकसभा के युवा सांसद सह लोजपा केंद्रीय संसदीय समिति अध्यक्ष चिराग पासवान अपने अनुज प्रिन्स राज के साथ अपने चाचा समस्तिपुर सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज पहुँचे। प्रयागराज के घाट पर पूरे बिधि बिधान के साथ संगम तट पर अस्थि को विसर्जित किये।बीते 21 जुलाई को हिर्दयगति रुक जाने के कारण समस्तीपुर के लोजपा सांसद स्व रामचन्द्र पासवान जी का निधन हो गया।स्व रामचन्द्र पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सगे भाई हैं।
इस मौके पर सांसद चिराग ने कहा कि मेरे चाचाजी स्व रामचन्द्र पासवान जी का दुःखद निधन हुआ इससे मेरे परिवार और लोजपा पार्टी को भारी क्षति हुई है। हमलोगों का परिवार हमेशा संयुक्त परिवार रहा है।मेरे पिताजी को पार्टी संभालने के लिए हर अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा साथ रहे।आज जब हमलोगों के बीच नहीं रहे उनसे जुड़ी यादें बसी हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि जहां भी रहें शांति से रहें और हमसभी पर अपना आशीर्वाद देते रहें।