नरपतगंज मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर हाट में शुक्रवार की देर संध्या अचानक लगी आग से दो दर्जन दुकानों में रखे सामग्री पलभर में राख के ढ़ेर में तब्दील हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाट के मुख्य द्वारा से सटे माजिद कॉमिनिकेशन की मोबाइल दुकान में बिजली के शॉट सर्किट के वजह से अचानक आग की लपटे उठनी शुरू हुई और पलभर में अपने आसपास के दो दर्जन दुकानों को आगोश में ले लिया।
आग की लपटे पुरवैया हवा के थपेड़ो में और भी भयावह रूप ले रही थी। घटना स्थल पर पहुंची दमकल की तीन वाहन ने आग को काबू किया। कुछ लोकल लोगों ने भी दमकलकर्मी का मदद किया। इस अग्निकांड में मो माजिद की मोबाइल दुकान, टेटन मंडल की पान दुकान, मुकेश मंडल चाय दुकान, दुधनाथ भगत, बालचन भगत, संजय भगत, रौनक भगत, अनिल भगत, प्रभुनाथ भगत, बिन्दे साह, सहित दो दर्जन दुकानें आग के भेट चढ़ गई। हालांकि आग बुझाने में आसपास के लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया।