पटना [जेएनएन]। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भले ही ‘ऑल इज वेल’ का दावा किया जा रहा हो, लेकिन अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं है। यह हम नहीं, नेताओं के बयान कह रहे हैं। एेसा ही ताजा बयान मुंगेर की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद मीना देवी ने दिया है। उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए यहां सरकार के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि वे राजग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में हैं, न कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के साथ।
मीना देवी ने कही ये बात
बिहार के लखीसराय में एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचीं सांसद मीना देवी ने कहा कि बिहार के हालात के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। यहां भ्रष्टाचार का आलम है। उन्होंने सवाल किया कि बिहार में कोई सरकार है क्या? मीना देवी ने कहा कि लोजपा का गठबंधन राजग में भाजपा के साथ है, जदयू के साथ नहीं।