सीएम नीतीश कुमार ने आज सासाराम के करगहर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया तथा सासाराम के भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान के लिए वोट मांगे। उन्होंने महिलाओं से अपील की आपके मन मुताबिक अगर पुरुष मतदान नहीं करें तो उन्हें 1 दिन का उपवास रख दीजिए। उन्हें खाना मत दीजिए। नीतीश कुमार ने जनसभा में लोगों को पुराने दिन याद दिलाएं जब बिजली सड़क के लिए लोग परेशान रहते थे। उन्होंने कहा कि अगर गलती से बटन अन्य जगह दबा दिया तो फिर पछताना पड़ेगा। आज जहां लाइन बिजली पहुंचाएं हैं, वहां फिर अंधेरा छा जाएगा। इसलिए ऐसी गलती नहीं करनी है। विकास को पैमाने पर रखते हुए अपने वोट का उपयोग करना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने करगहर के जगजीवन स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है तथा एक मजबूत सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान को वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक वशिष्ट सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित हुए।