पटना :- केंद्रीय और राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने बोला है की बिहार और देश भर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की जरूरत आ गई है. इसमें बिहार के भी कई शहर शामिल हैं. बख्तियारपुर का नाम भी बदला जाना चाहिए.
बिहार को खिलजी ने एक समय लूटा था और खिलजी के नाम से बख्तियारपुर है. वे सोमवार को पटना पहुंचे और जंक्शन पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए . समारोह के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज करना उचित कदम है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फैसले का वे स्वागत करते हैं.मुग़लो ने हमारे शहरों के नाम बदले दिये थे.
वहीं, रेल कई परियोजनाओं के शिलान्यास को लेकर रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा किऊल स्टेशन पहुंचे, जहां दर्जनों की संख्या में लोग रेलवे अप्रेंटिश अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें नौकरी समय पर नहीं दी जा रही है. इसी दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंच गये और समझा-बुझा कर मामलों उन्हें शांत कराया.