सहरसा :रालोसपा के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सिंह “जिशु सिंह” ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रालोसपा प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के गाँधी के कर्मभूमि चंपारण से शुरू हुआ समझो समझाओ,देश बचाओ कार्यक्रम की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के गृहमंत्री ने 250 जगहों पर कार्यक्रम कर सीएबी,एनआरसी पर अपना पक्ष बताने का निर्णय लिये हैं इसके जबाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में सैंकड़ों जगहों पर कार्यक्रम कर प्रदेश के जनता को इस संबंध में होने वाले कठिनाई एवं दुस्प्रभाव के बारे में समझाने का निर्णय लिये हैं । इस कार्यक्रम से जनता और अधिक जागरूक होंगे ।
इस संबंध में 28 दिसंबर को पूर्णिया एवं धमदाहा में भी उनका कार्यक्रम होना है । इसे सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ता लग गए हैं। उन्होंने ज़िले के तमाम जनता से भी अपील किया कि समझो समझाओ कार्यक्रम में आकर खुद भी समझें और लोगों को भी समझाएं ।
previous post