Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • बीच सड़क पर पॉकेटमार की जमकर हुईं धुनाई
बिहार लखीसराय

बीच सड़क पर पॉकेटमार की जमकर हुईं धुनाई

लखीसराय जिले में लगातार छीन-झपट चोरी और जेबतराशी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। नया बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। लोगों ने यहां से पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर पीटा. हालांकि इस दौरान उसके दूसरे साथी भागने में सफल रहे। लोगों ने कहा कि नया बाजार गौशाला के पास के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति रुपये निकालकर जा रहा था। तभी पीछे से पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया. इस दौरान शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों की मदद से गिरोह के एक पॉकेटमार को पकड़ लिया गया.
गुस्साए लोगों ने शहर के बीच चौराहे पर उस पॉकेमार को जमकर पीटा. पॉकेटमार बार-बार अपने बचाव की गुहार लोगों से करता रहा, मगर गुस्साए लोग सरेआम उसकी पिटाई करते
रहे

पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक पॉकेटमार वहां से अपनी जान बचाकर भाग चुका था.
इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को हटवाया, जिससे घंटों वहां आवागमन प्रभावित रहा.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

सुलतानगंज में मवेशियों में खुरपका मुँहपक्का रोग से सैकड़ों मवेशी बीमारईरी से इलाके में हहाकार

Mukesh

मुख्यमंत्री ने किया सभा को सम्बोधित

Binay Kumar

जिन्‍हें मंजू वर्मा में कुशवाहा नजर आता है, उन्‍हें जूते मारने की जरुरत है : पप्पू यादव

anand

Leave a Comment

Shares