पटना विश्वविद्यालय के नए सत्र में नामांकन में हो रही देरी को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद करेगी आंदोलन इसकी जानकारी जाप के छात्र नेता और पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के छात्र मनिष यादव ने दिया। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चों का भविष्य दाव पे लगा हुआ है। क्योोंकि छात्र पटना से बाहर रहने वाले है वो काफी परेशानी का सामना कर रहे है।
मनीष ने कहा कि पटना लॉ कॉलेज का अभी तक परीक्षा की तिथि भी घोषित नही की गई है जिससे छात्र काफी परेशान है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया है कि इसमें जल्द से जल्द सुधार कीजिए अन्ययथा आंदोलन होगा।