Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • पेट्रोल पंम्प मालिक के हत्या मामले मे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए माले ने दिया दिवसीय धरना
गोपालगंज बिहार

पेट्रोल पंम्प मालिक के हत्या मामले मे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए माले ने दिया दिवसीय धरना

भोरे थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप एवं कोल्डस्टोर मालिक रामाश्रय सिंह की हत्या आज से 20 दिन पूर्व कर दी गई थी। लेकिन अब तक अपराधियों को ना तो गिरफ्तार किया गया ओर नाही गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम ही उठाया गया। इससे नाराज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आज भोरे प्रखंड परिसर में धरना देकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की इस धरने में उत्तर प्रदेश से आए एक्वा राज्य अध्यक्ष गीता पांडे ने जमकर सरकार को कोसा वही प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा आपको बता दें कि पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय सिंह के मौत के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

भाकपा माले के नेताओं ने यह आरोप लगाते हुए कहा की कई अपराधियों के घर की कुड़की भी हुए लेकिन क्या यह कुड़की महज एक दिखावा था। वही कटेया थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने कटेया के थानेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी लड़की के साथ छेड़छाड़ हुआ है। मेरे साथ मारपीट भी किए जब मैं थाने पर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने कोई संज्ञान नहीं लिया और मुझे गोपालगंज जाकर हरिजन थाने में रिपोर्ट लिखानी पड़ी इसके बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस सभा में माले के कई नेता मौजूद थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

चोर ने डिक्की खोलकर पैसे लेकर भाग निकले

Binay Kumar

BNMU में गणतंत्र दिवस जश्न के साथ साथ संकल्प लेने की दिन भी है व: प्रति कुलपति

Mukesh

गांधी जयंती सहरसा जिला स्कूल शिक्षक ने जूता पहनकर पुष्प अर्पित किया

Mukesh

Leave a Comment

Shares